
ये विरासत भी क्या चीज है
अगर मकान है, खेत है,
तो बन गया अखाड़ा।
भाई-भाई के दिलों में
खींची हुई नफरत की लकीर
अपनों का अपनों पर
उठी हुई ऊंगलियां
आंखों पर पड़े हुए
लालच का पर्दा
ये विरासत------------
अगर विरासत ये है तो
मत दीजिए। अपने बच्चों को
देना है, तो दीजिए प्रेम और
स्नेह करने का तरीका।
अगर देना है तो दीजिए
कर्मयोगी बनने का सीख
स्वयं को सक्षम करने का मंत्र।
ये विरासत भी क्या चीज है।
Comentarios