top of page

तुम भाव मेरे – एक भावपूर्ण हिंदी प्रेम कविता

  • लेखक की तस्वीर: अर्चना श्रीवास्तव
    अर्चना श्रीवास्तव
  • 5 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन


तुम पुष्प मेरे मै खुशबू तुम्हारी

तुम भाव मेरे

मैं शब्द तुम्हारी।

तुम हिम्मत मेरे

मै कर्म तुम्हारी।

तुम रास्ते मेरे

मैं हमसफर तुम्हारी ।

तुम धर्म मेरे

मै आस्था तुम्हारी ।

तुम मंजिल मेरे

मै राही तुम्हारी ।

तुम पुष्प मेरे

मै खुशबू तुम्हारी ।

तुम जीवन मेरे

मैं सांस तुम्हारी ।

तुम पर्वत मेरे

मैं नदी तुम्हारी ।

तुम रूप मेरे

मैं आईना तुम्हारी ।

तुम तरूवर मेरे

मैं छाया तुम्हारी ।

तुम आत्मा मेरे

मैं शरीर तुम्हारी ।

तुम भाव मेरे

मैं शब्द तुम्हारी ।

Comments


  • Facebook
  • X

© 2024 इहिताकृति | अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकार सुरक्षित।"

bottom of page