top of page

क्या लिखूं मैं

  • लेखक की तस्वीर: अर्चना श्रीवास्तव
    अर्चना श्रीवास्तव
  • 11 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
क्या लिखूं मैं गरीबी से जूझते सड़क पर सोते हुए की कहानी । काले और सफेद चित्र में व्यक्ति अकेला सुनसान गली में सीढ़ियाँ चढ़ते हुए। आसपास की इमारतें, नंगी शाखाओं वाला पेड़।

क्या लिखूं मैं,

एक राजा-रानी की कहानी ।

या लिखूं ,

नेता और जनता की कहानी ।

या लिखूं,

शाखों से टूटती हुई फूल की कहानी ।

या लिखूं ,

नशे में धुत्त पति से ममता की भीख

मांगती लाचार मां की कहानी ।

या लिखूं,

गरीबी से जूझते सड़क पर सोते

हुए की कहानी ।

या लिखूं,

इस दिखावे के जीवन से परेशान

बच्चों की कहानी ।

या लिखूं,

धर्म के नाम पर किये पाप की कहानी

या लिखूं,

जाति के नाम पर भेदभाव की कहानी

क्या लिखूं मैं ।



Kommentare


  • Facebook
  • X

© 2024 इहिताकृति | अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकार सुरक्षित।"

bottom of page