क्या लिखूं मैं
- अर्चना श्रीवास्तव
- 11 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

क्या लिखूं मैं,
एक राजा-रानी की कहानी ।
या लिखूं ,
नेता और जनता की कहानी ।
या लिखूं,
शाखों से टूटती हुई फूल की कहानी ।
या लिखूं ,
नशे में धुत्त पति से ममता की भीख
मांगती लाचार मां की कहानी ।
या लिखूं,
गरीबी से जूझते सड़क पर सोते
हुए की कहानी ।
या लिखूं,
इस दिखावे के जीवन से परेशान
बच्चों की कहानी ।
या लिखूं,
धर्म के नाम पर किये पाप की कहानी
या लिखूं,
जाति के नाम पर भेदभाव की कहानी
क्या लिखूं मैं ।
Kommentare